07 Feb, 2023 By: Business Team

अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी... अमीरों की लिस्ट में 22 से 17वें नंबर पर पहुंचे

Gautam Adani के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप के लिए मंगलवार का दिन बेहद राहत भरा रहा. 

बीते 24 जनवरी 2023 से लगातार जारी उनकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट पर ब्रेक लग गया.

शेयर बाजार की शुरुआत के साथ ही अडानी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. 

अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक्स 20 फीसदी तेजी के साथ 1887.20 रुपये के लेवर पर पहुंच गए.

Adani Wilmar और  Adani Green के स्टॉक क्रमश: 4.99% और 4.72% फीसदी उछले.

Adani Transmission में भी 5 फीसदी की तेजी दिखी और ये 1,319.25 रुपये पर पहुंच गए. 

Adani Ports के शेयरों में 8.99 फीसदी की तेजी आई और ये 594.50 रुपये पर आ गए. 

वहीं Ambuja Cement के शेयर 3.34% और ACC Ltd में 3.12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. 

हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद से अडानी की कंपनियों के शेयर लगातार टूट रहे थे. 

अडानी के शेयर 66% गिरने की वजह से ग्रुप का मार्केट कैप भी 117 अरब डॉलर तक घट गया है.

शेयरों में गिरावट का सबसे बुरा असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर पड़ा और ये हर रोज गिरी है. 

सोमवार को गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में लुढ़ककर 22वें पायदान पर पहुंच गए थे. 

फोर्ब्स के मुताबिक, अडानी के शेयरों में तेजी के से बीते 24 घंटे में उनकी नेटवर्श 1.8 अरब डॉलर बढ़ी है.

संपत्ति में इस इजाफे के कारण गौतम अडानी पांच पायदान ऊपर चढ़कर 17वें नंबर पर आ गए है. 

गौतम अडानी की नेटवर्थ में आए इस उछाल के चलते उनकी कुल संपत्ति 63.7 अरब डॉलर हो गई है.