28 Nov 2024
By: Business Team
Stock Market में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सुस्ती देखने को मिली है. सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ ओपन हुए.
शेयर बाजार की धीमी शुरुआत के बावजूद भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के कुछ शेयरों बीते कारोबारी दिन की तेजी बनाए रखी.
बता दें कि गुरुवार को अडानी ग्रुप के मार्केट में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में तगड़ा उछाल आया था.
इस बीच 10 में से कई कंपनियों के शेयर 20 फीसदी तक उछले थे, तो कई में अपर सर्किट लगा था.
हालांकि, शुक्रवार को भी Adani Group के सभी 10 लिस्टेड शेयरों में उछाल आया, लेकिन अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी पावर और अडानी टोटल गैस सबसे तेज भागे.
Adani Total Gas का शेयर खबर लिखे जाने तक 8.02% की तेजी लेकर 749.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
इसके अलावा Adani Power Share 7.20% की तेजी लेते हुए 561 रुपये के स्तर तर पहुंच गया था.
Adani Energy Solutions के स्टॉक में करीब 10% की तेजी आई और ये 724.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
वहीं Adani Green Energy Share 10% की जोरदार उछाल के साथ 1087 रुपये पर पहुंच गया.
इसके अलावा अडानी पोर्ट 2%, अडानी विल्मर 3%, अडानी एंटरप्राइजेज 4%, एसीसी 1%, अंबुजा सीमेंट 1% और NDTV Share 2.44% उछलकर कारोबार कर रहा था
बता दें कि बीते कारोबारी दिन में अडानी के शेयरों में आए तेज उछाल के चलते Adani Group का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा था.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.