Supreme Court के फैसले से पहले ही तूफानी तेजी, 15% तक उछले अडानी के शेयर

03 Jan 2024

By: Business Team

बुधवार 3 जनवरी 2024 का दिन भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए बेहद खास है.

दरअसल, सुबह 10.30 बजे पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अडानी-हिंडनबर्ग मामले में अपना फैसला सुनाएगी.

इससे पहले 24 नवंबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था और कहा था कि Hindenburg रिपोर्ट को अंतिम सत्य नहीं माना जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही अडानी ग्रुप की शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है.

Stock Market में कारोबार शुरू होने के साथ ही अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 14.29% उछलकर 1214 रुपये पर पहुंच गया.

अडानी टोटल गैस के शेयर में भी 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जबकि NDTV का स्टॉक 9.15 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा था.

Adani Green Energy में 8 फीसदी, तो वहीं अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंनी Adani Enterprises में 7 फीसदी का उछाल आया.

Adani Wilmar का शेयर 7.49 फीसदी उछलकर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं Adani Ports में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.

गौतम अडानी की सीमेंट कंपनियों के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. अंबुजा सीमेंट का स्टॉक 2.48 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

इसके अलाना एसीसी सीमेंट (ACC Cement Share) भी अन्य शेयरों की तरह से ही 2.32 फीसदी की उछाल लिए हुए था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.