By: Business Team
मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. Sensex मामूली गिरावट के साथ तो Nifty मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ.
इस बीच गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले Adani Group के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.
सबसे ज्यादा तेजी अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में से सबसे सस्ते शेयर Adani Power में दर्ज की गई.
अडानी पावर का स्टॉक शुरुआती कारोबार से ही रॉकेट बना नजर आया और कारोबार के अंत में करीब 10% चढ़कर बंद हुआ.
Adani Power का स्टॉक 9.96 फीसदी या 23.70 रुपये की तेजी लेते हुए 261.70 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ.
ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. इनमें शामिल अडानी ग्रीन स्टॉक भी 10 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
Adani Green 990 रुपये पर खुला था और मार्केट बंद होने पर 10 फीसदी उछलकर 1088 रुपये पर बंद हुआ.
इसके अलावा Adani Transmission का शेयर 8.3 फीसदी की बढ़त के साथ 836.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
अडानी टोटल गैस का शेयर भी 5 फीसदी की तेजी के साथ 662.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ, जबकि NDTV स्टॉक भी 5% चढ़ा.
ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के शेयर में भी तेजी आई और ये 2 फीसदी बढ़कर क्लोज हुआ.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.