अंबानी की पार्टी में अडानी की ग्रांड एंट्री... आते ही टिक गईं सबकी निगाहें 

03 Mar 2024

By: Business Team

जामनगर में आयोजित एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की पार्टी में जब भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की ग्रांड एंट्री हुई, तो सबकी निगाहें उन पर टिक गईं.

Jamnagar एयरपोर्ट से लग्जरी गाड़ी में बैठकर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, अंबानी के फंक्शन में पहुंचे.

गौतम अडानी Anant-Radhika के प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ पहुंचे.

हरे रंग के कुर्ते और काली जैकेट पहले फंक्शन में गौतम अडानी वहां आए मेहमानों से बातचीत करते हुए दिखाई दिए.

Mukesh Ambani के बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले शुरू हुए प्री-वेडिंग इवेंट का आज आखिरी दिन है.

इस इवेंट को लेकर गुजरात का जामनगर पूरी दुनिया में सुर्खियों में है. रिहाना से लेकर मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स समेत कई ग्लोबल हस्तियां इसमें शामिल हुई हैं.

बिजनेस जगत की अन्य हस्तियों की बात करें तो इस इवेंट में सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला अपनी पत्नी नताशा पूनावाला के साथ इसमें शामिल हुए.

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) अपनी गर्लफ्रेंड पाउला हर्ड के साथ इस फंक्शन में पूरी तरह भारतीय रंग में रंगे दिखे.

वहीं Facebook के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) भी अपनी पत्नी प्रिसिला चान संग ब्लैक ड्रेस में महफिल लूटते नजर आए.