एक साथ Gautam Adani की 2 कंपनियों के आए नतीजे, आज शेयर पर दिखेगा असर!

02 Aug 2024

By: Business Team

भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की दो कंपनियों के नतीजे गुरुवार को जारी किए गए.

Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (AEL) और अडानी पोर्ट ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे पेश किए.

एक ओर जहां अप्रैल-जून तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज को जबर्दस्त फायदा हुआ है और कंपनी का मुनाफा 115.82% बढ़ा है.

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 673.93 करोड़ रुपये रहा था, जबकि इस बार ये उछलकर 1454.50 करोड़ रुपये रहा है.

नतीजे वाले दिन Adani Enterprises Share में तेजी देखने को मिली और ये 1.76% की तेजी के साथ 3225.10 रुपये पर क्लोज हुआ.

आज शुक्रवार को गौतम अडानी की इस कंपनी के शेयर पर तिमाही नतीजों (Q1 Results) का असर देखने को मिल सकता है.

इसके अलावा गुरुवार को ही अडानी पोर्ट के पहली तिमाही के नतीजों (Adani Ports Q1 Results) का भी ऐलान किया गया था.

अडानी ग्रुप की इस कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट पहली तिमाही में 47.2% बढ़कर 3,113 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Adani Port Share भी गुरुवार को मार्केट बंद होने पर 1.21% उछलकर 1588.95 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था.

बीते एक साल में अडानी पोर्ट Multibagger Stock बनकर उभरा है और निवेशकों 107% रिटर्न देते हुए उनके पैसे को डबल कर दिया है.

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर पर भी शानदार तिमाही नतीजों का असर देखने को मिल सकता है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)