Adani ने खरीदी एक और सीमेंट कंपनी, इतने करोड़ में हुई डील!

13 June 2024

By Business Team

अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एक और फर्म को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने जा रही है. अडानी फर्म ने एक पक्‍के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं. 

अंबुजा सीमेंट ने अभी हाल ही में सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड को खरीदा था. इसके बाद अब इस कंपनी ने एक और फर्म के अधिग्रहण का ऐलान किया है. 

Ambuja Cements ने गुरुवार को ऐलान किया है कि Penna Cement Industries Ltd का अधिग्रहण करेगी. 

एक्‍सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए अंबुजा सीमेंट ने कहा कि इस कंपनी को 10,422 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्‍यू पर अधिग्रहण किया जाएगा.

अंबुजा अपने मौजूदा प्रमोटर ग्रुप, पी प्रताप रेड्डी और उनके फैमिली से पीसीआईएल के 100 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण करेगी. 

अंबुजा सीमेंट ने कहा कि इस कंपनी का अधिग्रहण पूरी तरह से आंतरिक सोर्स से फंडिंग के आधार पर किया जाएगा. 

अडानी सीमेंट वर्तमान में अल्ट्राटेक के बाद इस सेक्‍टर्स की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. अडानी ने कथित तौर पर ग्रुप की महत्वाकांक्षी सीमेंट योजना के लिए 3 अरब डॉलर का अमाउंट अलग रखा है. 

अंबुजा अपनी सब्सिडयरी कंपनी ACC Ltd के साथ पूरे देश में 18 प्‍लांट्स और 18 सीमेंट पीसने वाली यूनिट्स से सालाना 774 लाख टन सीमेंट का उत्‍पादन करने की क्षमता रखती है.

अडानी ग्रुप की ओर से आई इस खबर को लेकर कल शेयर बाजार में अंबुजा सीमेंट के शेयरों पर असर दिख सकता है. 

बता दें भारतीय सीमेंट इंडस्‍ट्री ग्रोथ के लिए तैयार है और अगले पांच वर्षों में इसकी मांग 7-8 प्रतिशत की चक्रवृद्धि सालाना बढ़ोतरी दर से बढ़ने की उम्मीद है.