5 APR 2024
By Business Team
गौतम अडानी ग्रुप के कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, जिसमें से सीमेंट का कारोबार करने वाली तीन कंपनियां हैं.
इसी में से एक सीमेंट कंपनी के भाव में लगातार गिरावट हो रही है. इस शेयर का भाव गिरकर 97 रुपये पर आ चुका है.
छह महीने के दौरान अडानी ग्रुप के इस शेयर में 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
वहीं जनवरी से लेकर अभी तक इस कंपनी के शेयर भाव में 23 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है.
इसके अलावा, पिछले एक महीने के दौरान अडानी के सीमेंट कंपनी का शेयर भाव 10.41 प्रतिशत की गिरावट हुई है.
हालांकि इस कंपनी का शेयर भाव पिछले पांच दिन में 6 प्रतिशत बढ़ा भी है और गुरुवार को इसमें 0.62% की उछाल आई है.
अडानी के इस कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 156 रुपये प्रति शेयर है, जबकि लो लेवल 62.75 रुपये है.
हम बात कर रहे हैं अडानी ग्रुप की कंपनी संघी इंडस्ट्रीज के बारे में, जिसका अधिग्रहण पिछले साल ही किया गया था.
बता दें हाल ही में अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने सांघी सीमेंट्स में हिस्सेदारी बेची है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.