14 June 2024
By Business Team
अडानी ग्रुप की एक कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने से निगेटिव रिटर्न दे रहे हैं. इस शेयर का भाव 947 रुपये पर है.
इसका मतलब है कि जिन लोगों ने ठीक छह महीने पहले इस शेयर में पैसा लगाया होगा, वे नुकसान में होंगे.
गुरुवार को भी इसके शेयरों में गिरावट आई थी. एक महीने में इसने सिर्फ 4 फीसदी का रिटर्न दिया है और एक सप्ताह में करीब 2 फीसदी टूट गया है.
छह महीने में इसके शेयर 104 रुपये या करीब 10 फीसदी टूट चुके हैं. वहीं जनवरी से लेकर इसके शेयरों में 5.40 फीसदी की गिरावट आई है.
यह कंपनी Adani Total Gas है, जिसने एक साल में 44.72% का रिटर्न दिया है. यानी की एक लाख लगाने वालों के अभी तक 1 लाख 44 हजार रुपये हो चुके होंगे.
इसके अलावा, इसने पांच साल के दौरान 163 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यानी कि इस अवधि में अडानी टोटल गैस ने 1 लाख को 2 लाख 63 हजार रुपये में बदला है.
अडानी टोटल गैस के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 1,259.40 रुपये प्रति शेयर है, जबकि लो स्तर 522 रुपये प्रति शेयर है.
कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो अडानी टोटल गैस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का है.
बता दें वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में Adani Total Gas का नेट प्रॉफिट 71.6% बढ़कर 168 करोड़ है.
नोट- किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.