कल फोकस में रहेगा अडानी का ये शेयर, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला!

7 APR 2024

By Business Team

गौतम अडानी ग्रुप (Gautam Adani Group) की कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे सोमवार को बाजार खुलने पर निवेशकों का फोकस रह सकता है. 

कंपनी ने कहा है कि अगले पांच साल में वह बड़ा निवेश करने जा रही है, जिससे ग्रीन सेक्‍टर से जुड़ी कंपनी का कारोबार बढ़ने की उम्‍मीद है. 

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कच्‍छ गुजरात में अपने खावड़ा रिन्‍युएबल एनर्जी प्रोजेक्‍ट साइट पर 30 गीगावाट की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए निवेश करेगी. 

कंपनी अगले पांच साल के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने साइट के दौरे के बाद यह जानकारी दी है.

Adani Group की एक यूनिट अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड गुजरात के मुंद्रा में सौर सेल और पवन टरबाइन विनिर्माण क्षमता के विस्तार में करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. 

साथ ही 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य रख रहा है. इसमें से 30 गीगावॉट दुनिया की सबसे बड़ी रिन्‍यूएबल एनर्जी प्रोजेक्‍ट खावड़ा में होगा. 

विनीत जैन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में हम करीब 4 गीगावॉट जोड़ने की योजना बना रहे हैं, जो मार्च 2025 तक यह 6 गीगावॉट हो जाएगा. 

अगले साल में हम हर साल 5GW जोड़ेंगे. हमारा प्लान देश के अन्य हिस्सों में भी स्थापित करने का है.

बता दें शुक्रवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 0.70% बढ़कर 1,904 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.