20% चढ़ेगा अडानी का ये स्‍टॉक! एक्‍सपर्ट बोले अभी खरीदने का मौका

24 APR 2024

By Business Team

गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में तगड़ा रिटर्न दिया है. इसके कई शेयर रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच चुके हैं. 

इसी में से एक कंपनी के शेयर पर एक्‍सपर्ट ने खरीदने की सलाह दी है और कहा है कि अडानी ग्रुप का ये शेयर (Adani Group Stocks) 20 प्रतिशत तक चढ़ सकता है. 

मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि यह कंपनी कैश फ्लो के साथ लगातार बैलेंस शीट में सुधार कर रही है. 

परिचालन क्षमता और कार्गो विविधीकरण के कारण अडानी समूह की ये कंपनी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही है. 

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, Adani Ports साल 2030 तक वर्ल्‍ड लार्जेस्‍ट प्राइवेट कंपनी बन सकती है. 

ऐसे में इसके शेयर में 20 फीसदी तक उछाल आ सकता है और यह 1,590 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच सकता है. 

मंगलवार को अडानी पोर्ट का शेयर (Adani Ports Stocks) 0.65 बढ़कर 1,329.60 रुपये के भाव पर थे और यहां से अडानी पोर्ट के शेयर 19.6 फीसदी तक छलांग लगा सकते हैं. 

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि अडानी पोर्ट्स के पास विविध कार्गो मिश्रण है और वह पूर्वी तट पर बंदरगाह की कार्गो हिस्सेदारी बढ़ाने पर विचार कर रहा है. 

घरेलू ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 तक इस कंपनी के पास कैश फ्लो 13 फीसद तक बढ़ जाएगा. 

शेयर बााजर में किसी तरह के निवेश से पहले अपने एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.