अडानी-हिंडनबर्ग मामले में SC से बोला SEBI- 'हम सुनवाई के लिए और समय नहीं मांग रहे...' 

24 Nov 2023

By: Business Team

भारतीय अरबपति (Billionaire) गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम है.

Adani-Hindenburg मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई शुरू हो गई है.

चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले में मार्केट रेग्युलेटर SEBI के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही है.

इस बीच सेबी की ओर से कोर्ट में मामले की जांच के संबंध में बताया गया है कि अभी 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी हुई है.

बाजार नियामक के मुताबिक, हम सुनवाई की डेडलाइन बढ़ाने की मांग नहीं कर रहे, लेकिनबाकी बचे 2 मामलों में जांच की समय सीमा नहीं बता सकते हैं.

Adani Group पर Hindenburg की रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को जांच करके रिपोर्ट देने को कहा था.

तय समयसीमा में मामले की जांच पूरी नहीं हो पाने को लेकर बीते 19 नवंबर को सुप्रीमकोर्ट में ये याचिका दायर की गई थी.

SC के द्वारा 17 मई को पारित आदेश के अनुसार सेबी को 14 अगस्त तक अदाणी हिंडनबर्ग मामले में अपनी जांच रिपोर्ट पेश करनी थी.

गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमत में हेरफेर और कर्ज को लेकर 88 गंभीर सवाल उठाए थे.

बीते 24 जनवरी 2023 को इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में सुनामी आई थी और Gautam Adani Net Worth 60 अरब डॉलर तक कम हो गई थी.