10 January 2023
By:Business Team
इस घर में परिवार संग रहते हैं अडानी, अंदर-बाहर से गजब खूबसूरत!
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी.
P.C- Bandeep Singh-India Today
गौतम अडानी के मुताबिक, हफ्ते में 4 दिन वो अहमदाबाद के घर में बिताते हैं.
P.C- Bandeep Singh-India Today
रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद में उनका घर 3.4 एकड़ में बना हुआ है.
अडानी के अहमदाबाद स्थित इस घर में करीब 6 डायनिंग रूम हैं.
अडानी यहां पत्नी प्रीति, बड़े बेटे करण और उनकी पत्नी व छोटे बेटे जीत के साथ रहते हैं.
P.C- Bandeep Singh-India Today
गौतम अडानी ने कहा कि लंच टाइम में मेरे फैमिली मेंबर भी डाइनिंग रूम में मौजूद होते हैं.
गौतम अडानी पत्नी प्रीति अडानी के साथ पत्ते खेलते हैं खासतौर पर रमी और अन्य कार्ड गेम्स उन्हें पसंद हैं.
P.C- Bandeep Singh-India Today
गौतम अडानी का पुराना घर अहमदाबाद में है. इसके अलावा दिल्ली और गुड़गांव में भी उनके घर हैं.
गौतम अडानी हर रोज सुबह 6.30 बजे उठकर व्यायाम करते हैं.
P.C- Bandeep Singh-India Today
गौतम अडानी के मुताबिक वो परिवार को पूरा वक्त देते हैं. वे हर सुबह अपनी पत्नी, बच्चों और खासतौर पर अपनी नातिन से गपशप करते हैं.
P.C- Bandeep Singh-India Today
ये भी देखें
अचानक 10% भागा IT स्टॉक, कंपनी के एक ऐलान से तूफानी तेजी
Gold Rate: फिर सस्ता हुआ सोना, इतना घटा 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम
बहुत हो गई ट्रंप की धमकी, बाजार में तूफानी तेजी... झटके 7 लाख करोड़ की कमाई!
Silver Price Today: मुंबई में दिल्ली से सस्ती चांदी, जानें अपने शहर का रेट