महाकुंभ पहुंचे गौतम अडानी, हाथ में करछी... बनाने लगे महाप्रसाद

21 Jan 2025

By: Business Team

अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन और अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) मंगलवार को महाकुंभ में पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में अडानी ग्रुप चेयरमैन गौतम अडानी ने पहुंकर भक्तों के लिए महाप्रसाद तैयार किया और उन्हें बांटते नजर आए.

गौतम अडानी ने महाकुंभ में वहां बनाए जा रहे किचन में पहुंचकर हाथ में करछी उठा ली और इस्कॉन के सदस्यों के साथ मिलकर महाप्रसाद बनाते नजर आए.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह माथे पर तिलक लगाए अडानी भक्तिभाव में डूबे महाप्रसाद तैयार कर रहे हैं.

इस दौरान गौतम अडानी के साथ महाकुंभ पहुंचीं उनकी पत्नी प्रीति अडानी और बहू ने वहां मौजूद महिलाओं के साथ मिलकर प्रसादसेवा में योगदान दिया. 

गौरतलब है कि अडानी ग्रुप और इस्कॉन साथ मिलकर महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर दिन महाप्रसाद (Mahaprasad) बांट रहे हैं.

न केवल उन्होंने प्रसाद बनाया और बांटा, बल्कि भक्तों के साथ लाइन में खड़े होकर महाप्रसाद लेते भी दिखाई दिए.

महाकुंभ में भक्तों के लिए प्रसाद बनाने के बाद गौतम अडानी सेक्टर-3 स्थित VIP घाट पहुंचे और पूजा अर्चना की.

बता दें ISKCON और Adani ग्रुप ने महाकुंभ में हर रोज एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद सेवा देने के लिए हाथ मिलाया है.

गौतम अडानी महाकुंभ में पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे और उनके साथ पत्नी और बेटे व बहू भी नजर आए.