Adani की कंपनी का बड़ा ऐलान... कल शेयर पर दिखेगा असर!

12 May 2024

By: Business Team

अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने बड़ा ऐलान किया है.

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में विभिन्न सेक्टर्स में 80,000 करोड़ रुपये के भारी-भरकम निवेश का प्लान तैयार किया है.

पीटीआई के मुताबिक, ये इन्वेस्टमेंट अडानी एंटरप्राइजेज नवीकरणीय ऊर्जा से लेकर हवाई अड्डा और डाटा सेंटर्स तक में करने वाली है.

Adani Enterprises के उप-मुख्य वित्त अधिकारी सौरभ शाह के मुताबिक, हम 2024-25 में लगभग 80,000 करोड़ रुपये के निवेश पर विचार कर रहे हैं, जिसमें एक बड़ा हिस्सा ANIL और एयरपोर्ट बिजनेस में खर्च होगा.

वहीं गंगा एक्सप्रेस-वे के कारण सड़क क्षेत्र में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और शेष राशि अन्य बिजनेस सेक्टर्स पर खर्च होगी.

PVC कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज की ओर से 10,000 करोड़ रुपये और डाटा सेंटर्स पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है.

रविवार को इस ऐलान के बाद सोमवार को अडानी ग्रुप की विभिन्न सेक्टर्स के जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर इसका असर दिखाई दे सकता है.

बीते शुक्रवार को Adani Ent Share (1.35%), Adani Port (2.20%), Adani Energy Solution Share (1.63%) चढ़कर बंद हुआ था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.