8 January 2023
By: Business Team
अडानी का अपहरण, 25 साल के बाद गौतम अडानी ने खोला राज!
नब्बे के दशक में गौतम अडानी का हुआ था अपहरण, उन्होंने बताई पूरी कहानी.
गौतम अडानी ने एक इंटरव्यू में अपने अपहरण को लेकर खुलासा किया.
अपहरण के बारे में बोलते हुए गौतम अडानी ने कहा, 'बुरे वक्त को भूल जाना ही अच्छा होता है.'
गौतम अडानी ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में दो बार मौत को बेहद करीब से देखा है.
गौतम अडानी ने कहा कि जिस दिन किडनैप हुआ, उसके अगले दिन ही मुझे छोड़ दिया गया था.
गौतम अडानी ने कहा कि जिस दिन किडनैपर ने मुझे छोड़ा उस रात को भी मैं चैन से सोया था.
अडानी ने कहा- 'जो चीजें हाथ में नहीं हैं, उसपर ज्यादा परेशान होने से कोई फायदा नहीं मिलता.'
अडानी ने कहा- 'किसी को भी उस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए जो कि उनके हाथ में नहीं है.'
साल 1997 में गौतम अडानी के अपहरण की घटना ने सबको चौंका दिया था.
ये भी देखें
अचानक 10% भागा IT स्टॉक, कंपनी के एक ऐलान से तूफानी तेजी
Gold Rate: फिर सस्ता हुआ सोना, इतना घटा 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम
1 महीने में ही 70 फीसदी टूट गया ये शेयर, 117 से 35 रुपये पर आया भाव
बहुत हो गई ट्रंप की धमकी, बाजार में तूफानी तेजी... झटके 7 लाख करोड़ की कमाई!