13 Feb, 2023
By: Business Team
अडानी का दो बार हुआ था मौत से सामना...जानें कब-कब?
गौतम अडानी इन दिनों संकट से घिरे हैं, उनकी कंपनियों के शेयर लगातार टूट रहे हैं.
हालांकि, गौतम अडानी पहले भी कई विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकल कर आए हैं.
नब्बे के दशक में गौतम अडानी का अपहरण हुआ था, लेकिन वो इस संकट से बाहर निकल आए थे.
गौतम अडानी 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान भी ताज होटल में फंसे हुए थे.
एक इंटरव्यू में गौतम अडानी ने कहा था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में दो बार मौत को बेहद करीब से देखा है.
अपने अपहरण के बारे में बोलते हुए गौतम अडानी ने कहा था, 'बुरे वक्त को भूल जाना ही अच्छा होता है.'
गौतम अडानी ने कहा था कि 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमले के दौरान वो ताज होटल में थे और उसके सर्वाइवर हैं.
अडानी ने कहा- 'उस दहशत के मंजर को मैंने करीब से देखा था. लेकिन घबराया नहीं, क्योंकि घबराने से कुछ नहीं होने वाला था.'
उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे के बाद जब कमांडो का पूरा प्रोटक्शन मिला तब जाकर वो ताज होटल से बाहर निकल पाए थे.
ये भी देखें
अचानक 10% भागा IT स्टॉक, कंपनी के एक ऐलान से तूफानी तेजी
Silver Price Today: मुंबई में दिल्ली से सस्ती चांदी, जानें अपने शहर का रेट
दिल्ली-नोएडा से गुरुग्राम तक, आज क्या है डीजल का रेट, देखें
अब इस कंपनी को टेकओवर करेगा अडानी ग्रुप, एक्सपर्ट बोले- शेयर 50% चढ़ेगा!