16 Mar 2024
By Business Team
अडानी ग्रुप के शेयरों में गुरुवार और शुक्रवार को तेजी देखी गई थी, जिस कारण गौतम अडानी (Gautam Adani) की दौलत में बढ़ोतरी हुई.
गुरुवार को Gautam Adani ने दुनिया के सभी अरबपतियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा दौलत कमाई.
वहीं शुक्रवार को भी इनके दौलत में इजाफा हुआ और इन्होंने करीब 500 मिलियन डॉलर की कमाई की.
एलन मस्क को गुरुवार को 5.02 अरब डॉलर और मार्क जुकरबर्ग को 1.31 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था, जबकि शुक्रवार को मस्क ने 786 मिलियन डॉलर की कमाई की और जुकरबर्ग ने 4.72 अरब डॉलर का नुकसान झेला.
दूसरी ओर गौतम अडानी ने गुरुवार को 6.42 अरब डॉलर की कमाई की और शुक्रवार को 496 मिलियन डॉलर की कमाई की.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 98.6 अरब डॉलर हो गई हे.
यह दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 1वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. हालांकि फोर्ब्स के मुताबिक, ये 17वें स्थान पर हैं.
शुक्रवार को मुकेश अंबानी ने 763 मिलियन डॉलर की इनकम गंवाई है. इनकी कुल नेटवर्थ बढ़कर 109 अरब डॉलर हो गई है.
Sensex शुक्रवार को 53 अंक गिरकर 72,643 लेवल और निफ्टी 123 अंक ढहकर 22,023 स्तर पर बंद हुआ.
वहीं अडानी ग्रुप के 10 में से सात शेयरों में मामूली तेजी आई है, जबकि 3 शेयरों में गिरावट है.