24 घंटे में 17000 करोड़ रुपये स्वाहा... अमीरों की लिस्ट में इतना नीचे पहुंच गए गौतम अडानी

20 March 2024

By: Business Team

दुनिया के टॉप अमीरों (Richest) की लिस्ट में भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की रैंकिंग में बदलाव हुआ है.

बीते दो दिनों से अडानी ग्रुप की Stock Market में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में गिरावट का असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर पड़ा है.

Bloomberg बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बीते 24 घंटे में ही अडानी ग्रुप के चेयरमैन को 2.04 अरब डॉलर या करीब 17,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

संपत्ति में आई इस कमी के चलते Gautam Adani Net Worth कम होकर अब 95.6 अरब डॉलर रह गई है.

नेटवर्थ गिरने से दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी 12वें से सीधे 15वें पायदान पर खिसक गए हैं.

बीते 24 घंटे में Elon Musk से लेकर Mark Zuckerberg तक दुनिया के अन्य अमीरों की तुलना में गौतम अडानी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

गौरतलब है कि Adani Stocks में गिरावट, अडानी ग्रुप को लेकर बीते दिनों आई एक रिपोर्ट के बाद देखने को मिली.

इस रिपोर्ट में कहा गया था कि कथित तौर पर रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिकी न्याय विभाग अडानी ग्रुप की कंपनियों की जांच कर रहा है.

हालांकि, अडानी ग्रुप की ओर से स्पष्टीकरण जारी करते हुए ऐसे खबरों को झूठ बताते हुए कहा गया कि उसे US से कोई नोटिस नहीं मिला है.