गौतम अडानी के साम्राज्य पर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का क्या असर हुआ, ये सभी ने देखा.
इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद महज दो महीने में ही अडानी अमीरों की लिस्ट में खिसकते हुए 34वें पायदान तक पहुंच गए थे.
हालांकि, बीते कुछ दिनों में अडानी की कंपनी के शेयरों में आई तेजी का असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ा और वे 21वें नंबर पर पहुंच गए.
बुधवार को जारी M3M Hurun Global Rich List, 2023 में Adani की संपत्ति में आई गिरावट का जिक्र किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, Gautam Adani ने बीते एक साल में हर हफ्ते 3,000 करोड़ रुपये की रकम गवांई है.
हिंडनबर्ग के भंवर में फंसकर गौतम अडानी की नेटवर्थ अपने पीक लेवल से 60 फीसदी तक कम हो गई है.
हुरून के मुताबिक, मुकेश अंबानी 82 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ Billionaires List में दबदबा बनाए हुए हैं.
देश के अन्य अमीरों की बात करें तो डीमार्ट वाले राधाकिशन दमानी की संपत्ति 30% घटी है और वे टॉप-100 से बाहर हो गए हैं.
27 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वैक्सीन किंग सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला दुनिया में हेल्थकेयर सेक्टर के अरबपतियों में टॉप पर हैं.
लिस्ट के मुताबिक, 2022 में भारत के सबसे बड़े दानवीर एचसीएल के शिव नादर 26 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ चौथे पायदान पर हैं.
हुरून लिस्ट की मानें तो भारत में कुल 187 अरबपति हैं. ये संख्या अमेरिका और चीन के बाद सबसे ज्यादा है.
भारत में सबसे ज्यादा अरबपति मुंबई से आते हैं. हुरून के मुताबिक, मायानगरी 66 अरबपतियों का घर है.