दुबई या NY...कहां खुलेगा Adani का ऑफिस?

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी अपना फैमिली ऑफिस खोलने की तैयारी कर रहे हैं.

अडानी का ये ऑफिस भारत में नहीं, बल्कि दुनिया के किसी दूसरे देश में खोले जाने की तैयारी है. 

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, उनका फैमिली ऑफिस भारत में नहीं, बल्कि दुबई या न्यूयॉर्क में खुल सकता है.

Gautam Adani अपनी बढ़ती दौलत के प्रबंधन के लिए ये ऑफिस खोलने का प्लान बना रहे हैं.

साल 2022 की शुरुआत से अब तक अडानी की निजी संपत्ति में 58 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ ब्लूमवर्ग के मुताबिक, 135 अरब डॉलर है.

फैमिली ऑफिस और संपत्ति के प्रबंधन के लिए अडानी परिवार सलाहकारों से विचार-विमर्श कर रहा है.

रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि अडानी अपना पारिवारिक कार्यालय दुबई में स्थापित कर सकते हैं.

दुबई से गौतम अडानी का बड़ा कनेक्शन भी है. दरअसल, उनके बड़े भाई विनोद अडानी यहां रहते हैं.

विनोद अडानी दुबई में रहते हुए सिंगापुर और जकार्ता में ट्रेडिंग बिजनेस को मैनेज करते हैं.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी सिंगापुर में फैमिली ऑफिस खोल सकते हैं.