Adani दूसरे सबसे अमीर बनने की ओर... खतरे में मस्क की कुर्सी
भारतीय उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani का जलवा नए साल 2023 में भी कायम है.
गौतम अडानी टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंचने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.
अडानी की संपत्ति जिस तेजी से बढ़ी है, उसे देख लगता है वे जल्द दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बन जाएंगे.
यानी भारतीय अरबपति जल्द दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एलन मस्क को पीछे छोड़ सकते हैं.
इसके संकेत आंकड़े भी दे रहे हैं, क्योंकि दोनों रईसों की नेटवर्थ में फासला काफी कम हो चुका है.
Elon Musk जहां 136.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर हैं.
वहीं गौतम अडानी 126.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं.
एलन मस्क और गौतम अडानी की नेटवर्थ में अब महज 10.4 अरब डॉलर का अंतर रह गया है.
बीते साल 2022 में Gautam Adani कमाई के मामले में तमाम अमीरों से कहीं आगे रहे थे.
इसी दौरान फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट मस्क को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर बने थे.
फिलहाल, नंबर-1 अमीर बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल नेटवर्थ बढ़ते हुए 185.1 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है.
जेफ बेजोस 109.1 अरब डॉलर के साथ चौथे और वॉरेन बफे 107.7 अरब डॉलर के साथ पांचवें अमीर हैं.
103.8 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन छठे और बिल गेट्स 103 अरब डॉलर के सातवें नंबर पर हैं.
भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी 90 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ शीर्ष अरबपतियों में आठवें नंबर पर हैं.
कार्लोस स्लिम 81.9 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ नौवें, जबकि 78.5 अरब डॉलर के साथ 10वें सबसे अमीर हैं.