06 Feb, 2023
By: Business Team
कब थमेगा हिंडनबर्ग का कहर? अमीरों की लिस्ट में अडानी 22वें नंबर पर...
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का बुरा असर अभी भी अडानी ग्रुप पर दिख रहा है.
बीते 24 जनवरी 2023 को इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद से ग्रुप की कंपनियों के शेयर टूट रहे हैं.
सोमवार को भी अडानी ग्रुप की अडानी पावर, अडानी बिल्मर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल के शेयरों में लोअर सर्किट लगा.
हालांकि, इस बीच Adani Enterprises के शेयरों में बीते दिनों से जारी भारी गिरावट कम हुई है.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी हुए 13 दिन हो चुके हैं और इस बीच अडानी ग्रुप का MCap 117 अरब डॉलर गिरा है.
कंपनियों के शेयरों में आई सुनामी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ भी तेज रफ्तार से गिरती जा रही है.
फोर्ब्स के मुताबिक, सोमवार को खबर लिखे जाने तक उनकी कुल संपत्ति 58.4 अरब डॉलर रह गई थी.
इतनी संपत्ति के साथ गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में अब 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
गौरतलब है कि नाथन एंडरसन के नेतृत्व वाली रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट में 88 सवाल खड़े किए हैं.
इसमें अडानी ग्रुप द्वारा लिए गए भारी भरकम लोन को लेकर भी गहरी चिंता जाहिर की गई है.