22 May 2024
By: Business Team
मंगलवार को शेयर बाजार में भले ही सुस्ती देखने को मिली हो, लेकिन अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागे.
शेयरों में आई इस जोरदार तेजी के चलते Gautam Adani ने एक ही दिन में 3.17 अरब डॉलर या करीब 2.64 लाख करोड़ रुपये छाप डाले.
टॉप-15 अरबपतियों की लिस्ट को देखें तो टेस्ला सीईओ एलन मस्क के बाद गौतम अडानी ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिजनेसमैन रहे.
Elon Musk की संपत्ति बीते 24 घंटे में 8.33 अरब डॉलर या 6.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ी और इसके साथ उनकी नेटवर्थ 196 अरब डॉलर पर पहुंच गई.
गौतम अडानी की नेटवर्थ में आए इस उछाल के चलते उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) 104 अरब डॉलर हो गई.
मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्टेड Adani Group की 10 में से 9 कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली थी.
इतनी नेटवर्थ के साथ अडानी अब लिस्ट में शामिल एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी से महज दो पायदान पीछे रह गए हैं.
Mukesh Ambanii Net Worth की बात करें, तो ये 110 अरब डॉलर है और वे 12वें सबसे अमीर इंसान हैं.
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (Reliance) अंबानी को बीते 24 घंटे में 21.2 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अंबानी और अडानी के बीच सिर्फ मैक्सिको के अरबपति कार्लोस स्लिम हेलू हैं, जिनकी संपत्ति भी गौतम अडानी के बराबर ही यानी 104 अरब डॉलर है.