शेयर बाजार में भगदड़... Gautam Adani 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर!

13 Mar 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को बड़ी गिरावट आई और बीएसई का Sensex 700 अंक तक फिसल गया.

सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान पर शुरुआत की थी, लेकिन घंटेभर के कारोबार के दौरान ही शुरुआती तेजी सुनामी में तब्दील हो गई.

मुनाफा वसूली के चलते शेयर बाजार क्रैश (Stock Market Crash) हुआ, तो कुछ ही घंटों में निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

शेयर मार्केट में मची इस भगदड़ से अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को तगड़ा झटका लगा है.

अडानी स्टॉक्स के टूटने की वजह से Adani Group का मार्केट कैप 90,000 करोड़ रुपये तक घट गया और गौतम अडानी 100 अरब डॉलर वाले क्लब से बाहर हो गए.  

शेयरों में गिरावट के बीच गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) घटकर 99.9 अरब डॉलर पर आ गई है.

ब्लूमबर्ग बिनेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इतनी संपत्ति के साथ दुनिया के टॉप अमीरों में 13वें नंबर पर खिसक गए हैं.

बुघवार को अडानी के सभी शेयरों में गिरावट देखने को मिली, इनमें से सबसे ज्यादा अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 9 फीसदी तक फिसला.

इसके अलावा Adani Total Gas 7%, Adani Ent 6%, Adani Wilmar 4%, Adani Port 5%, Adani Green Solution 4.5% और Adani Power 5% तक टूटा.

अडानी ग्रुप के NDTV का शेयर 5.28%, ACC Ltd का स्टॉक 4.26% और Ambuja Cements का शेयर 3.16% गिरकर ट्रेड कर रहा था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.