05 Oct 2024
By: Business Team
ईरान-इजराइल जंग (Iran Vs Israel) से बिगड़े मिडिल ईस्ट के हालात का बड़ा असर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर दिखा है.
जहां बीते गुरुवार को सेंसेक्स 1769 अंक और निफ्टी 546 अंक टूटा था, तो शुक्रवार को भी गिरावट जारी रही और ये क्रमश: 808 अंक व 235 अंक फिसले.
बाजार में मचे कोहराम के बीच बीते दो दिनों में मुकेश अंबानी की Reliance और गौतम अडानी के Adani Group की कंपनियों के शेयर भी बिखरे.
शेयरों में गिरावट का असर इन भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ पर भी दिखा है और अमीरों की लिस्ट में इसकी रैंकिंग भी गिरी है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक Gautam Adani Net Worth में बीते 24 घंटे में 942 मिलियन डॉलर की कमी आई और वह 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए.
गौतम अडानी की नेटवर्थ घटकर 99.5 अरब डॉलर रह गई और अरबपतियों की लिस्ट में वह 18वें पायदन पर आ गए हैं.
बात रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी की करें, तो इस सप्ताह उन्हें तगड़ा नुकसान हुआ है. 5 कारोबारी दिनों में RIL Share 7.31% टूटा है.
रिलायंस का मार्केट कैप घटकर 18.76 लाख करोड़ रुपये हो गया, तो वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) भी घटी है.
बीते 24 घंटे में उनकी संपत्ति 1.62 अरब डॉलर घटकर 105 अरब डॉलर रह गई. इस आंकड़े के साथ वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं.