क्‍या करते हैं गौतम अडानी के समधी, दौलत में Adani से कितने पीछे?

22 Jan 2025

By Business

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को होने जा रही है. खुद गौतम अडानी ने इसकी जानकारी दी है. 

जीत अडानी की पिछले साल 12 मार्च 2023 को दिवा जैमिन शाह के साथ सगाई हुई थी. अब ये दोनों 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. 

गौतम अडानी ने कहा कि जीत (Jeet Adani) की शादी बेहद साधारण और पारंपरिक तरीके होगी. इस शादी में परिवार के लोग शामिल होंगे. 

दिवा जैमिन शाह, हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं, जो जैमिन शाह सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. 

यह कंपनी हीरा और ज्‍वेलरी बिजनेस में है. इसकी स्‍थापना साल 1976 में हुई थी, जिसका मुख्‍यालय मुंबई और सूरत में है. 

ब्‍लूमबर्ग के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 76 अरब डॉलर है, जबकि जैमिन शाह की संपत्ति की जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं है. 

जैमिन शाह फोर्ब्‍स की टॉप 100 भारतीय अमीर व्‍यक्तियों की लिस्‍ट में भी कहीं दिखाई नहीं देते हैं. 

वहीं जीत अडानी की संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2023 में इनके पास करी‍ब 1.2 अरब डॉलर की संपत्ति थी. 

जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. 

जीत अडानी 2019 में अडानी ग्रुप में शामिल हुए और वर्तमान में ग्रुप फाइनेंस के उपाध्यक्ष हैं.