15 March, 2023 By: Business Team

अडानी को 21000 करोड़ का फटका... अमीरों की लिस्ट में 5 पायदान खिसके 

गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी. 

लेकिन, बीते कारोबारी दिन मंगलवार को इनमें फिर गिरावट आई, जो बुधवार को भी जारी रही. 

मंगलवार को अडानी के चार शेयरों में, जबकि बुधवार को बाजार की शुरुआत में तीन शेयरों में लोअर सर्किट लगा. 

बुधवार को Adani Power, Adani Total Gas और Adani Transmission में लोअर सर्किट लगा. 

शेयरों में गिरावट के चलते महज 24 घंटे में ही गौतम अडानी को 2.6 अरब डॉलर या करीब 21000 करोड़ की चपत लगी. 

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस गिरावट के साथ गौतम अडानी की नेटवर्थ 45.3 अरब डॉलर रह गई. 

इतनी नेटवर्थ के साथ अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 5 पायदान खिसककर 26वें नंबर पर पहुंच गए. 

बता दें बीते सोमवार तक अडानी के शेयरों में लगातार तेजी जारी थी और वे अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर तक पहुंच गए थे. 

Billionaires List में शामिल दूसरे भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी भी टॉप-10 अरबपतियों से बाहर हो गए हैं. 

Mukesh Ambani 80.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अब दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.