अडानी के शेयरों में आया उछाल, तो हो गई LIC निवेशकों की बल्ले-बल्ले, जानें कैसे?

11 Dec 2023

By: Business Team

Stock Market में गौतम अडानी (Gautam Adani) के शेयरों में बीते हफ्ते से तेजी का सिलसिला जारी है.

इस तेजी के चलते जहां अडानी ग्रुप का मार्केट कैप (Adani Group MCap) बढ़ा है और निवेशकों ने जमकर कमाई की है.

बीते शुक्रवार को अडानी के 10 शेयरों का मार्केट कैप 3.14 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 14.36 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.

तो वहीं दूसरी ओर अडानी के शेयरों में आए इस जोरदार उछाल से LIC के निवेशकों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है.

दरअसल, Adani Group के 7 शेयरों में एलआईसी की हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू में जोरदार इजाफा देखने को मिला है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी के 7 शेयरों में एलआईसी की हिस्सेदारी (LIC Stake In Adani Stocks) 12,234 रुपये बढ़कर 58,017 करोड़ रुपये हो गई है.  

एलआईसी के अलावा अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स को भी अडानी ग्रुप में हिस्सेदारी खरीदने के फायदा ही फायदा हुआ है.

कंपनी ने उस समय अडानी के शेयरों में निवेश किया था, जबकि हिंडनबर्ग के असर से कंपनियों के शेयर धराशायी हो गए थे.

राजीव जैन के नेतृत्व वाले GQG की छह अडानी स्टॉक्स में हिस्सेदारी का मूल्य भी 7,287 करोड़ रुपये बढ़कर 32,887 करोड़ रुपये हो गया.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.