जीत अडानी ने दिवा संग लिए सात फेरे, आई शादी की पहली तस्वीर

07 Feb 2025

By: Business Team

गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी और दिवा जैमिन शाह शादी के बंधन (Jeet Adani-Diva Shah Wedding) में बंध गए हैं.

जीत और दिवा की सगाई 14 मार्च 2023 में हुई थी और 7 फरवरी को अहमदाबाद में आयोजित समारोह में दोनों ने सात फेरे लिए.

इस शादी समारोह में अडानी फैमिली और दिवा के परिवार के अलावा उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए.

अडानी के अहमदाबाद स्थित घर शांतिवन में संपन्न हुई Jeet-Diva की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, दिवा लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. 

गौतम अडानी भी अपनी पत्नी के साथ बेटे-बहू के साथ कुछ इस अंदाज में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

अडानी फैमिली में शामिल हुईं दिवा जैमिन शाह की स्टेज पर एंट्री बेहद ही खूबसूरत अंदाज में हुई. इसका वीडियो भी सामने आ गया है.

शादी संपन्न होने के बाद इसकी तस्वीरें खुद गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, 'परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए हैं.'

उन्होंन आगे लिखा, 'यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था. इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके. इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं.'

बेटे जीत अडानी की शादी के मौके पर गौतम अडानी ने सेवा का संकल्प भी लिया और सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान किए, जो स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास पर खर्च होंगे.