24 June 2024
By: Business Team
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) सोमवार को 62 साल के हो गए.
इस मौके पर Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी को बधाई देने का सिलसिला जारी है.
अडानी के जन्मदिन पर उनके बेटों करण अडानी और जीत अडानी ने अलग अंदाज में उन्हें बधाई दी है.
करण अडानी (Karan Adani) ने अपने पिता के साथ अपने बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, पापा, आपके साथ बिताया गया हर दिन एक मास्टरक्लास है और हर अनुभव एक नया सबक है, मैं आपसे प्यार करता हूं!'
वहीं दूसरी ओर छोटे बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) ने भी पिता गौतम अडानी के साथ की एक तस्वीर एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है.
जीत अडानी ने इस फोटो के कैप्शन में बधाई देते हुए लिखा, 'हर दिन हम आपसे सीखते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम आपको उतना ही गौरवान्वित कर पाएं, जितना आप हमें महसूस कराते हैं!'
बता दें Gautam Adani का जन्म 24 जून 1962 को गुजरात में हुआ था और आज अडानी दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) 106 अरब डॉलर है और वे 14वें सबसे अमीर इंसान हैं.