2 मार्च 2023 By: Business Team

अडानी बोले- 'सच सामने आएगा'... शेयरों में लगा अपर सर्किट!

Adani-Hindenburg मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 6 सदस्यीय कमेटी गठित की है. 

शेयरों में गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए Sebi को दो महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

सुप्रीम के आदेश का गौतम अडानी ने स्वागत किया है और इसे लेकर एक Tweet भी किया है. 

अडानी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इससे समयबद्ध तरीके से पूरा होगा और वक्त के साथ सच सामने आएगा.'

इस बीच अडानी की कंपनियों के शेयरों में लगातार तीसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही हैं.

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को अडानी की चार कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा.

अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी बिल्मर और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में अपर सर्किट लगा.

इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, NDTV, अंबुजा सीमेंट, एसीसी में भी तेजी आई. 

शेयरों में तेजी से अडानी की नेटवर्थ पर इसका असर दिखा और 24 घंटे में ये 4 अरब डॉलर बढ़ गई.

Forbes के मुताबिक, अडानी 39.1 अरब डॉलर संपत्ति के साथ अमीरों की लिस्ट में 27वें नंबर पर आ गए. 

बीते दो दिन में Gautam Adani ने अरबपतियों की लिस्ट में 7 पायदान की लंबी छलांग लगाई है.