Adani करेंगे मुंबई धारावी का कायाकल्प...जीती बोली
एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया में एक मुंबई का धारावी अब बदलने वाला है.
Dharavi के कायाकल्प की जिम्मेदारी एशिया के सबसे रईस गौतम अडानी ने ली है.
Adani Group ने DLF को पछाड़कर धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर कब्जा जमाया.
करीब 20,000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए तीन कंपनियों की बोलियां मिली थीं.
प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाने वालों में अडानी रियल्टी, डीएलएफ और नमन ग्रुप था.
29 नवंबर को बिड खुलने पर धारावी को संवारने का प्रोजेक्ट अडानी ग्रुप के पास पहुंचा.
Adani Group की अडानी रियल्टी ने 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.
वहीं दूसरी ओर DLF ने धारावी प्रोजेक्ट के लिए 2,025 करोड़ की बोली लगाई थी.
महाराष्ट्र सरकार ने 2.5 वर्ग किमी के प्रोजेक्ट के लिए 7 साल की समयसीमा तय की है.
रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 6.5 लाख झुग्गीवासियों का पुनर्वास करने का लक्ष्य है.
ये प्रोजेक्ट करीब 20,000 करोड़ रुपये का है और अक्टूबर में टेंडर जारी हुआ था.
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
Forbes के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 134.4 अरब डॉलर है.