07 FEB 2025
By Business Team
गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं. इनकी शादी हीरा कारोबारी की बेटे दिवा जैमिन शाह से हो रही है.
यह शादी अहमदाबाद में आज यानी 7 फरवरी को हो रही है. शादी से पहले प्री-वेडिंग का एक वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में पंजाबी भांगड़े पर जीत-दिवा (दुल्हा और दुल्हन) जमरक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस फंक्शन में गुरदीप ने 'ढोल बाजे दम दम' गाने पर अपनी परफॉर्मेंस दी. जिसपर अडानी फैमिली थिरकते हुए दिखा.
इसके बाद गुरदीप के साथ दूल्हा-दूल्हन ढोल की बीट्स पर पंजाबी भांगड़े पर डांस करते हुए भी दिखाई दिए.
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी काफी साधारण तरीके से की जा रही है. इसमें दूसरे देशों से मेहमान नहीं आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में मेहमानों की संख्या 300 से ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि अधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है.
शादी से पहले जीत और दीवा ने एक मंगल संकल्प लिया है, जिसके तहत दिव्यांग की मदद करेंगे.
वे हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे.
बता दें महाकुंभ में संगम स्नान के बाद गौतम अडानी ने अपने छोटे बेटे जीत अडानी की शादी की तारीख का ऐलान किया था.