14 Jan, 2023
By: Business Team
6000 करोड़ के घर में रहते हैं ये कपड़ा कारोबारी, हर फ्लोर आलीशन!
देश के सबसे महंगे घरों में मुकेश अंबानी के Antilia के साथ अनिल अंबानी का Abode भी शामिल है.
Pic Credit: Getty Images
लेकिन टॉप-10 महंगे घरों में अनिल अंबानी का घर एक कपड़ा कारोबारी के आशियाने से पीछे है.
Pic Credit: Getty Images
रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का JK House देश के सबसे महंगे घरों में दूसरे नंबर पर है.
Pic Credit: Getty Images
एंटीलिया वाले इलाके में मौजूद सिंघानिया के इस घर की कीमत करीब 6,000 करोड़ रुपये है.
Pic Credit: Getty Images
30 मंजिला जेके हाउस भारत की दूसरी सबसे ऊंची निजी इमारत के तौर पर भी पहचानी जाती है.
देश के दूसरे सबसे महंगे घर जेके हाउस में स्वीमिंग पूल, हेलीपैड, स्पा, जिम समेत अन्य लग्जरी सुविधाएं हैं.
Pic Credit: Getty Images
इसकी तुलना में अनिल अंबानी का 'एबोड' कीमत और ऊंचाई दोनों ही मामलों में इससे पीछे है.
Pic Credit: Getty Images
Anil Ambani का महलनुमा घर एबोड मुंबई के पॉश पाली हिल एरिया में 17 मंजिला इमारत है.
Pic Credit: Getty Images
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल अंबानी के घर की अनुमानित कीमत लगभग 5,000 करोड़ रुपये है.
Pic Credit: Getty Images
Abode में अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी, दो बेटों जय अनमोल, जय अंशुल के साथ रहते हैं.
Pic Credit: Getty Images
इस आलीशान बिल्डिंग में जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, हेलीपैड समेत अन्य 7 स्टार सुविधाएं मौजूद हैं.
Pic Credit: Getty Images