गौतम सिंघानिया ने किया 328 करोड़ का पेमेंट, अब सुलझ गया ये मामला

10 Jan 2024

By: Business Team

रेमंड कंपनी के बॉस अरबपति गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) बीते साल दिवाली के बाद से खासे सुर्खियों में रहे थे.

दरअसल, उन्होंने अपनी पत्नी नवाज सिंघानिया से तलाक का ऐलान किया और फिर एक के बाद एक इस मामले में कई मोड़ आए.

नवाज मोदी सिंघानियां ने उनकी करीब 11000 करोड़ की संपत्ति में से 75% हिस्सा मांगा, फिर गौतम सिंघानिया पर मारपीट के तमाम आरोप लगाए.

अब एक बार फिर से Gautam Singhania चर्चा में हैं, लेकिन मामला तलाक का नहीं बल्कि उनके द्वारा किए गए 328 करोड़ रुपये के पेमेंट का है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघानिया ने ये भुगतान पेनल्टी के तौर पर किया है और इसमें सालाना 15% की दर से ब्याज भी लागू है.

ये जुर्माना उनके ऊपर Raymond Group द्वारा किए गए 142 कारों के आयात पर कथित तौर पर कस्टम ड्यूटी चोरी करने को लेकर लगा था.   

ये कारें सोथबीज, बैरेट-जैक्सन और बोनहम्स से खरीदी गई थीं, जिनमें 138 विंटेज कारें और 4 R&D व्हीकल्स शामिल थे.

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के मुताबिक, UAE, Honkong और US में रजिस्टर्ड इन कारों का आयात कम वैल्यूएशन पर किया गया था.

साल 2018 और 2021 के बीच खरीदी गई इन कारों के कारण भारत सरकार के खजाने को 229.72 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ था.