दूर-दूर तक कोई नहीं, 2024 में सबसे आगे रहेगा हिंदुस्तान!

8 June 2023

by : Business team

भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था (Economy) के तौर पर उभरा है. 

इकोनॉमी के ये रफ्तार ऐसे ही जारी रहेगी और भारत के आगे दूर-दूर तक कोई नहीं है.  

चीन, अमेरिका, ब्रिटेन समेत सभी देश जीडीपी ग्रोथ के मामले में भारत से पीछे ही रहेंगे. 

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की जीडीपी ग्रोथ 5.9% रहने का अनुमान है. 

वहीं दूसरे नंबर पर चीन का नाम आता है, जिसके लिए ये पूर्वानुमान 5.2 फीसदी जताया गया है.

अमेरिका की बात करें तो लिस्ट में इसे नौंवे नंबर पर रखा गया है और इसकी दर 1.6% रहेगी. 

US इस मामले में बहुत से देशों से पीछे रहेगा, इनमें इंडोनेशिया, नाइजीरिया, तुर्की शामिल हैं. 

जापान के लिए ये अनुमान 1.3%, रूस के लिए 0.7% और फ्रांस के लिए 0.7% जताया गया है. 

लिस्ट में सबसे नीते ब्रिटेन (UK) -0.3% और जर्मनी -0.1% के साथ रखे गए हैं.