भारत इस मामले में सबसे आगे, आंकड़े देख चीन और पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची  

26 Nov 2023

By: Business Team

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती इकोनॉमी के तौर पर उभरी है.

लगातार ग्रोथ कर रही इंडियन इकोनॉमी की रफ्तार जारी रहने को लेकर वर्ल्ड बैंक (World Bank) से लेकर आईएमएफ (IMF) तक पॉजिटिव हैं.

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने विभिन्न देशों के अनुमानित जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े शेयर किए हैं और इस मामले में भारत सबसे आगे है.

वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत का GDP Growth अनुमान 6.3 फीसदी है और ये आंकड़ा इसे पहले पायदान पर रखता है.

इसके बाद दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी बनकर बांग्लादेश उभरा है, इसका जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6 फीसदी लगाया गया है.

तीसरे और चौथे नवंबर पर क्रमश: 5.6 फीसदी और 5.3 फीसदी की ग्रोथ के साथ कोलंबिया और फिलीपींस का नाम शामिल है.

वहीं चीन की जीडीपी ग्रोथ 5 फीसदी (China GDP Growth) रहने का अनुमान जाहिर किया गया है.

बता दें चीन में रियल एस्टेट संकट (China Real Estate Crisis) ने पहले ही देश की इकोनॉमी को बड़ा झटका दिया था, उस पर अब बैंकिंग संकट भी गहरा गया है.

इस लिस्ट में अमेरिका के लिए 2.1 फीसदी, रूस के लिए 2.2 फीसदी, स्पेन के लिए 2.5 फीसदी, जापान के लिए 2 फीसदी और ब्रिटेन के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 0.5 फीसदी लगाया गया है.

अब पाकिस्तान की बात करें तो इसकी जीडीपी ग्रोथ (Pakistan GDP Growth) माइनस 0.5 फीसदी रह सकती है.