28 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाजार में तेजी हो या फिर गिरावट, एक शेयर निवेशकों को हर दिन बर्बाद कर रहा है. इस कंपनी के शेयर कभी 1100 रुपये के पार हुआ करते थे, लेकिन अब 180 रुपये के करीब आ चुके हैं.
यह शेयर हर दिन लोअर सर्किट लगा रहा है. पिछले पांच दिन से इस शेयर में लगातार 5 फीसदी की गिरावट आ रही है. मार्केट खुलते ही यह शेयर 5 फीसदी गिरता है.
पांच दिन में यह शेयर 21 फीसदी के करीब टूट चुका है. शुक्रवार को यह शेयर 4.99 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 184.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
एक महीने के दौरान इस शेयर में 66 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं छह महीने के दौरान इस शेयर में 78 फीसदी की कमी आई है.
वहीं इस साल जनवरी से लेकर अभी तक 76 फीसदी शेयर टूट चुके हैं. मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें तो यह 7 हजार करोड़ पर आ गया है.
यह शेयर कोई और नहीं बल्कि Gensol Engineering है, जिसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 1124.90 रुपये है और 52 सप्ताह का निचला स्तर 184.50 रुपये है.
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) अपने शेयर बांटने की तैयारी में है. मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी.
कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी.
सोलर सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी ने बोनस भी खूब जारी किए हैं. कंपनी ने अक्टूबर 2023 में अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.