3 शादी... 5 बच्चे, अब बेटे को सौंपा 2061950000000 रुपये का साम्राज्य

12 June 2023

By: Aajtak.in

अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस ने अपनी कारोबारी विरासत बेटे अलेक्जेंडर सोरोस को सौंप दी है.

जॉर्ज सोरोस के 5 बच्चे हैं, उन्होंने 37 साल के बेटे अलेक्जेंडर को कारोबार बढ़ाने के लिए चुना है. 

जॉर्ज सोरोस की फिलहाल उम्र 92 साल है, और उन्होंने तीन शादियां की हैं. 

जॉर्ज सोरोस का कारोबारी साम्राज्य 25 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का है. 

जॉर्ज सोरोस दुनियाभर की राजनीति पर खुलकर बोलते हैं, और निवेश भी करते हैं. 

हालांकि जॉर्ज सोरोस का विवाद के साथ भी नाता रहा है. 

1992 में बैंक ऑफ इंग्लैंड को बर्बाद करने के लिए जॉर्ज सोरोस को कसूरवार माना जाता है. 

जॉर्ज के बेटे अलेक्जेंडर ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. 

जॉर्ज सोरोस के पांचों बच्चे के नाम अलेक्जेंडर, एंड्रिए या, ग्रेगरी, रॉबर्ट और जोनाथन है.