किस देश के पीएम की सबसे ज्‍यादा सैलरी? Giorgia Meloni की कमाई उड़ा देगी होश

7 Dec 2023

By- Business Team

दुनिया के ताकतवर देश अपने प्रधानमंत्रियों को कितनी सैलरी देते हैं? शायद आपको इसके बारे में पता नहीं होगा.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सालाना सैलरी करीब 215,000 डॉलर है. इसमें कई तरह का भत्ता भी शामिल है.

वहीं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) को सालाना 296,478 डॉलर सैलरी मिलती है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक किशिदा की सैलरी एक जापनी नागरिक की औसत सैलरी से 8 गुना ज्‍यादा है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की एनुअल सैलरी 379,000 डॉलर बताई जाती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के पीएम की सैलरी 8 साल में एक लाख डॉलर के करीब बढ़ी है.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीज (Anthony Albanese) को करीब 549,250 डॉलर मिलते हैं.

सिंगापुर के मौजूदा प्रधानमंत्री Lee Hsien Loong को करीब  2,260,255 डॉलर सैलरी मिलती है.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मेलोनी के महीने की इनकम 13,467 डॉलर है.