28 APR 2024
By Business Team
GMR एयरपोर्ट इंफ्रा के शेयरों ने पिछले एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि अभी इसके शेयर का भाव 91 रुपये है.
शुक्रवार को जीएमआर एयरपोर्ट इंफ्रा के शेयरों में 7.22 फीसदी उछाल आई थी और यह 91.30 रुपये पर बंद हुआ.
20 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत 94.30 रुपये थी. यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है. शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर 40 रुपये का है.
शेयर बाजार के एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर उत्साहित हैं. बिजनेस टुडे से प्रभुदास लीलाधर के शिजू कूथुपालक्कल ने कहा- शेयर अपनी सकारात्मक चाल को आगे भी जारी रख सकता है.
चार्ट अच्छे दिख रहे हैं, हम इसके 98 रुपये के लक्ष्य तक जाने की उम्मीद करते हैं. इसका स्टॉप लॉस 81 रुपये पर रखते हुए खरीदारी की जा सकती है.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने कहा कि जीएमआर इंफ्रा के शेयर निकट अवधि में 100 रुपये के लक्ष्य तक जा सकते हैं. स्टॉप लॉस 87 रुपये पर रखा जाना चाहिए.
इसी तरह, टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा कि जीएमआर एयरपोर्ट्स 87 रुपये पर सपोर्ट है. डेली चार्ट पर तेजी में दिख रहा है. यह शॉर्ट टर्म में 102 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है.
जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट डेवलपर्स और ऑपरेटरों में से एक है.
यह भारत के दो सबसे बड़े एयरपोर्ट- दिल्ली और हैदराबाद का संचालन करता है.
शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.