दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही Go First को खरीदने के लिए तीन कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है.
इस एयरलाइन को खरीदने के लिए एक नाम Spicejet का भी सामने आया है.
स्पाइसजेट के अलावा अफ्रीका के साफरीक इन्वेस्टमेंट्स और शारजाह की एविएशन कंपनी स्काई वन भी इस रेस में शामिल हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन कंपनियों ने तब दिलचस्पी दिखाई है, जब प्रस्ताव जमा करने की डेडलाइन समाप्त हो चुकी है.
अब इन कंपनियों ने प्रस्ताव प्रक्रिया जमा करने की डेडलाइन बढ़ाने के लिए अपील की है.
कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स की बैठक के बाद इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है.
गो फर्स्ट की दिवाला प्रक्रिय के तहत ऑफर देने की डेडलाइन 22 नवंबर थी.
22 नवंबर तक किसी भी कंपनी ने इसे खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.
कोई बोली नहीं मिलने के बाद कर्जदाताओं ने लिक्विडेशन पर विचार करना शुरू कर दिया था.
अब जब तीन कंपनियों की ओर से गो फर्स्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई गई है तो डेडलाइन को आगे बढ़ाने की उम्मीद है.