07 Sep 2024
By Business Team
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को तेज उछाल आया, जिस कारण यह अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.
घरेलू बेंचमार्क में भारी गिरावट के बावजूद, शेयर 14.50 प्रतिशत उछलकर 7,320 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. यह कंपनी मालबोरों ब्रांड से सिगरेट बनाती है.
शेयर की कीमत में शुक्रवार को इसलिए तेजी आई है, क्योंकि कंपनी के बोर्ड ने कहा कि वह 20 सितंबर को 2:1 के अनुपात में शेयरों के बोनस इश्यू पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए बैठक करेगा.
अगर मंजूरी मिल जाती है, तो निवेशकों को उनके पास मौजूद हर शेयर के बदले 2 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे.
इसके अलावा, कंपनी ने AGM में इसके एक शेयर पर 52 रुपये के डिविडेंड की भी मंजूरी दी है.
BSE और NSE ने गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों को लॉन्गटर्म ASM (अतिरिक्त निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रखा है.
शेयर कीमतों में उच्च स्थिरता के कारण कंपनियां इसे लॉन्ग टर्म अतिरिक्त निगरानी में रखती हैं, ताकि निवेशक सतर्क रहें.
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों ने एक महीने में ही 74 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
छह महीने में ये स्टॉक 124.87% चढ़ा है और जनवरी से अभी तक 240.02% चढ़ा है.
इसके 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,992.10 रुपये प्रति शेयर है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.