Gold को लेकर बड़ी बात बोले अरबपति, कहा- 'यही है सबसे अच्छा मौका...'

26 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

सोने की कीमतों (Gold Rate) आसमान पर हैं, बीते कुछ समय में इसके भाव तेजी से बढ़े हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने एक नया पोस्ट किया है.

उनका ये पोस्ट भी सोने यानी Gold से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने भविष्य के लिए गोल्ड पर भरोसा जताया है.

Vedanta चेयरमैन ने लिखा,'हमने पहले भी देखा है, जब ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता होती है, तो Gold Price हाई पर पहुंच जाता है.'

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा ही अब है, सोना और चमकने वाला है, अनुमानों के मुताबित, इसकी कीमत $3000 प्रति औंस को पार कर सकती है. 

अनिल अग्रवाल के मुताबिक, ये समय भारत के लिए अपनी मौजूदा गोल्ड एसेट्स का पुनर्जीवित करने के लिए सबसे अच्छा है.

उन्होंने बताया कि हमारा गोल्ड प्रोडक्शन महज 1 टन सालाना है और खपत 800 टन है, जो आयात किया जाता है.

अरबपति के मुताबिक, सोने की ऊंची कीमतें निवेशकों को स्थानीय माइनिंग के लिए जरूरी संसाधन लगाने के लिए प्रेरिट करेंगे.  

वेदांता चेयरमैन के मुताबिक, भारत के लिए ये सुनहरा अवसर है और इसका लाभ उठाना चाहिए.