गोल्ड लोन बांटती है कंपनी, एक खबर आते ही शेयर बना रॉकेट

24 Feb 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को भले ही जोरदार गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन इस बीच Gold Loan देने वाली कंपनी का शेयर रॉकेट बना नजर आया. 

हफ्ते के पहले दिन बीएसई का सेंसेक्स 800 अंक तक फिसला, तो एनएसई का निफ्टी 200 अंक से ज्यादा टूटा.

शेयर मार्केट में तगड़ी गिरावट के बावजूद Manappuram Finance Share 4 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया.

इस फाइनेंस कंपनी का स्टॉक 203 रुपये पर खुला था और अचानक लंबी छलांग लगाते हुए 209 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.

शेयर में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़ा और ये 17360 करोड़ रुपये के पर पहुंच गया.

इस शेयर में तेजी के पीछे के कारणों की बात करें, तो मण्णापुरम फाइनेंस के शेयर पर 1 अरब डॉलर की डील की खबर का असर दिखा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल बेस्ड इस कंपनी के साथ अमेरिकी प्राइवेट इन्वेस्टमेंट फर्म बैन कैपिटल का सौदा फाइनल होने के करीब है.

गौरतलब है कि गोल्ड लोन बांटने वाली कंपनी और बेन कैपिटल के बीच ये सौदा करीब 1 अरब डॉलर है, जिसके लिए बातचीत बीते साल नवंबर 2024 में शुरू हुई थी.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.