12 June, 2023 By: Business Team

पाकिस्तान में क्या है गोल्ड का रेट, 10 ग्राम सोने की कितनी कीमत?

भारत में सोने की कीमतें काफी समय से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे के आसपास घूम रही हैं. 


पाकिस्तान में गोल्ड की कीमतें भारत के मुकाबले अधिक हैं. वहां 10 ग्राम सोने की कीमत दो लाख पाकिस्तानी रुपये के आसपास है. 

पाकिस्तानी वेबसाइट Sarmaaya के अनुसार,  मौजूदा समय में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 199,130.095 पाकिस्तानी रुपये है.

भारतीय करेंसी पाकिस्तानी करेंसी के मुकाबले काफी मजबूत है. मौजूदा समय में भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3.49 रुपये के बराबर है.

अगर करेंसी के हिसाब से देखें, तो करीब 67,000 भारतीय रुपये खर्च कर पाकिस्तान में 10 ग्राम सोना खरीदा जा सकता है.

वहीं, भारत में मौजूदा समय में 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए आपको 60 हजार रुपये के आसपास खर्च करने होंगे.

पाकिस्तान इस वक्त अब तक के अपने सबसे मुश्किल आर्थिक संकट से गुजर रहा है. लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. 

पाकिस्तान दुनिया के कई देशों से कर्ज ले चुका है.  उसके ऊपर कुल कर्ज और देनदारी 60 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक है. 

इस कर्ज में करीब 35 फीसदी हिस्सा केवल चीन का है. इसमें चीन के सरकारी वाणिज्यिक बैंकों का कर्ज भी शामिल है.