Gold रिकॉर्ड 64000 के स्तर पर... चांदी भी चमकी, जानें लेटेस्ट रेट

04 Dec 2023

By: Business Team

शादियों के सीजन में सोना (Gold) की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. सोमवार को इसका भाव MCX पर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 63,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला और 64,000 रुपये के लेवल तक पहुंच गया.

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत 2,087.43 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आस-पास कारोबार करती नजर आईं.

Comex पर सोना 2,094.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला था, जिसका पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,089.70 डॉलर था.

सोने के साथ ही दूसरी कीमती धातु चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है और एमसीएक्स पर ये 78,000 रुपये के पार पहुंच गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव (Silver Price) 25.5 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आस-पास दर्ज किया गया था.

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इसके चलते देश में सोने की मांग (Gold Demand In India) भी बढ़ने लगी है.

इसके अलावा Gold Price को चीन की रहस्यमयी बीमारी की खबरों का भी सपोर्ट मिला है और डिमांड बढ़ने से कीमतें भी बढ़ी हैं.

गौरतलब है कि सोने को ना केवल ज्वैलरी के रूप में बल्कि निवेश (Investment) के तौर पर भी अच्छा विकल्प माना जाता है.