सोने की कीमतें (Gold Price) लगातार बढ़ रही हैं और बीते साल 2023 में इसके भाव तेजी से चढ़े हैं.
बीते 10 साल के आंकड़ों को देखें, तो Gold की कीमत दोगुने से ज्यादा हो गई है.
साल 2013 में सोने की औसत कीमत (Gold Price) 29,600 रुपये के स्तर पर थी.
2014 में मामूली कम होकर 28,006.50 रुपये और 2015 में गिरकर 26,343.50 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
2016 में फिर सोने की कीमतों में तेजी आई और इसका औसत भाव उछलकर फिर 28,623.50 रुपये हो गया.
इसके बाद Gold Price में लगातार तेजी आती गई और 2017 में 10 ग्राम का भाव 29,667.50 रुपये हो गया.
फिर 2018 में 31,438 रुपये के स्तर पर पहुंचा और अगले साल 2019 में इसकी कीमत 35,220 रुपये हो गई.
देश में कोरोना की शुरुआत होने के साथ ही साल 2020 से इसमें और तेजी का सिलसिला शुरू हो गया.
साल 2020 में इसमें जोरदार तेजी आई और 35,000 के स्तर से उछलकर ये 48,651 रुपये तक जा पहुंचा.
इसके बाद 2021 में 48,720 रुपये और 2022 में 52,670 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सोना बिका.
बीते साल 2023 में सोने के दाम आसमान पर पहुंच गए. बीते 29 नवंबर को इसने 64,355 रुपये का स्तर छुआ.
फिलहाल की बात करें तो Gold की कीमत 63,150 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रही है.