Gold Price: एक झटके में सोना हो गया इतना महंगा, भाव सुनकर रह जाएंगे हैरान!

03 Apr 2024

By: Business Team

सोना (Gold) का भाव लगातार आसमान छू रहा है. बुधवार को MCX पर कारोबार की शुरुआत के साथ सोने की कीमत 400 रुपये से ज्यादा उछल गई.

दोपहर होते-होते ये तेजी 600 रुपये के आस-पास पहुंच गई. इस भाव पर 10 ग्राम सोने का दाम 69,592 रुपये पर पहुंच गया था.

साल 2024 की शुरुआत के साथ ही सोने की कीमत में उछाल जारी है और इस साल अब तक ये करीब 6,000 रुपये तक महंगा हो गया है.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलने के बाद से Gold Price में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है.

कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने का भाव जल्द ही 70,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर लेगा. 

सोने के साथ ही चांदी के दाम में भी उछाल देखने को मिल रहा है और MCX पर Silver Futures  78,164 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

इंडियन बुलियन ज्वैलर्श एशोसिएशन (IBJ) की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार शाम को 22 कैरेट गोल्ड का रेट 67700 रुपये और 20 कैरेट का 61730 रुपये था.

18 कैरेट के सोने की कीमत आईबीजे की वेबसाइट पर 56180 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड का दाम 44740 रुपये था.

इंटरनेशनल मार्केट में Gold Rate 2,308 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए हैं.